रायपुर
महासमुंद जिले से खबरों में तेज पत्रकार के रूप में रोमी सलूजा को किया गया सम्मान

उन्नति के 4 साल बंसल न्यूज ने सीनियर रिपोर्टर कुलेश्वर पांडे के द्वारा रोमी सलूजा का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में बंसल न्यूज के प्रदेश रिपोटर उपस्थित थे.

बंसल न्यूज उन्नति के 4 साल के उपलक्ष्य में 06 जनवरी को कोर्टयार्ड बाय मैरियट रायपुर इंदिरा कृषि विश्वविद्यालय के पास एनएच 6 लाभांडी रायपुर में आयोजन हुआ पत्रकार रोमी सलूजा ने बंसल न्यूज़ का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, स्कूली शिक्षा मंत्री टेकाम, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत साथ ही ग्रैंड न्यूज के चीफ गुरुचरण होरा कांग्रेस संचार विभाग सुशील आनंद साथ ही प्रदेश के बसंल न्यूज के रिपोर्ट्स उपस्थित रहे.