महासमुंद

सरकारी अधिकारियों के संरक्षण में सड़क निर्माण में हो रहा है खुलेआम भ्रष्टाचार

महासमुंद/तेंदुकोना 03 अगस्त।तेंदुकोना से कलमीदादर जोबा पहुँच मार्ग लंबाई करीब 8 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भरी बरसात में बनाई जा रही हैं, इस सड़क निर्माण में सारे गुणवत्ता ताक पर रख कर खुलेआम अधिकारियों के संरक्षण में बनाई जा रही हैं.

अब तक न तो निर्माण कार्य का सूचना बोर्ड लगाया गया है न कि कुछ जानकारी दी जा रही हैं।तेंदुकोना नगर में आधा बस्ती में ही नाला निर्माण किया जा रहा है वो भी स्तरहीन बिना छड़ का। चौड़ीकरण के लिए पुराने सड़क के आजु बाजू बेस के लिए गड्डा नाम मात्र का किया गया है.

अब उसमें मुरुम के साथ ऊपर में बजरी डाला जा रहा है जो कि प्रावधानों के विपरीत हैं।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के ईई अंसारी साहब जी के देखरेख में बन रहे इस सड़क निर्माण में करीब 8 से 10 नग पुलिया एकदम घटिया किस्म का थूक पालिश पद्धति से बनाया गया है, इस घटिया निर्माण को कोई भी देखकर सहज ही अंदाजा लगा सकता है कि यह सड़क बनने के बाद पहली बारिश में ही धूल जाएगा।

इस सड़क के जिम्मेदार अधिकारी श्री अंसारी साहब जी से कई बार अनुनय विनय किया जा चुका है कि इस सड़क को अच्छी गुणवत्ता वाला बनवाइये मगर उसके बाद भी साहब जी ध्यान नही दे रहे हैं।पुलिया निर्माण के दौरान साइट में कोई इंजीनियर भी नही रहता,मतलब साफ है कि ठेकेदार को अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए खुला छूट दे दिया गया है.

Back to top button
error: Content is protected !!