राशिफल

दैनिक राशिफल 12 अगस्त:मेष से लेकर मीन तक कैसा रहेगा आज का राशिफल

मेष
आज आपके साथ कुछ अकस्मात घटनाएं घटित होंगी. इनमें से अधिकतर आपके लिए फायदेमंद ही रहेंगी, लेकिन आज भागीदारी के कार्यां में हानि अथवा भागीदारों से अनबन होने की आशंका है. सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के अवसर मिलेंगे.

वृष
आज का दिन आपके लिए आनंद के क्षण उपलब्ध कराएगा. कार्य में सफलता मिलेगी. व्यवसाय में उन्नति होगी. धन लाभ के स्रोत बढ़ेंगे. जोखिम वाले कार्यों में धन ना लगाएं. उधार किसी को ना दें. यात्रा की योजना बनाएंगे.

मिथुन
आज के दिन आप लाभ पाने के लिए अपनी योग्यता एवं बुद्धिबल का पूर्ण इस्तेमाल करेंगे. इसका परिणाम आशाजनक ही रहेगा, लेकिन किसी निकटस्थ व्यक्ति से विचार मेल ना खाने पर मतभेद भी होंगे. महिलाओं में अहम की भावना रहेगी. व्यवहार में भी स्वार्थ दिखेगा.

कर्क
आपको आज के दिन धैर्य रखने की आवश्यकता है. भागदौड़ के बाद योग्य आय बन पाएगी. कारोबार में आज जोखिम भूल कर भी ना लें. स्वभाव को शांत रखें. छोटी-छोटी बातों पर नाराज ना हो.

सिंह
आज का दिन आपके सुख-सौभाग्य में वृद्धि करेगा, लेकिन ज्यादा लोभ में पड़ने से बचें. व्यावसायिक क्षेत्र पर लाभ उठा सकेंगे. धन लाभ आशानुकूल होने से योजनाएं व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ेंगी. मित्र-रिश्तेदारों के ऊपर खर्च होगा. सेहत सामान्य रहेगी.

कन्या
आज दिन के आरंभ में व्यक्तिगत अथवा घरेलू कार्य में व्यस्त रहेंगे, बेमन से करने के कारण कोई त्रुटि भी होगी. लोग अपनी उलझनों को सुलझाने के लिए आपकी सहायता मागेंगे. धन लाभ अल्प मात्रा में होगा. शारीरिक अकड़न, जोड़ों में दर्द संबंधित व्याधि सताएगी.

तुला
आज के दिन आपके मन को प्रसन्न रखने के प्रसंग बनते रहेंगे. दैनिक जीवन की परेशानियों को गंभीर नहीं लेंगे. अपने हास-परिहास के व्यवहार से आस-पास का वातावरण खुशनुमा बनाएंगे. धन होने से मन प्रसन्न रहेगा. सेहत में थोड़ा बदलाव आएगा. फिर भी कार्य बाधित नहीं होंगे.

वृश्चिक
आज आर्थिक कारणों से भाग दौड़ लगी रहेगी. धन लाभ के लिए किसी की चापलूसी करनी पड़ेगी. जल्दबाजी में निर्णय लेने से धोखा हो सकता है. व्यवसाय में पुराने अनुबंध के पूर्ण होने पर धन लाभ होगा नए अनुबंध भी मिलेंगे.

धनु
आज का दिन आपके लिए भाग्योन्नति कारक रहेगा. इसका लाभ उठायें. आज आपका व्यवहार अन्य लोगों के लिए सहायक रहेगा. शीघ्र ही किसी की बातों में आने से पहले सोच-विचार अवश्य करें. पारिवारिक वातावरण कुछ समय के लिए अशांत होगा. व्यर्थ खर्च ना हो, इसका भी ध्यान रखें.

मकर
आज के दिन आपको लाभ के अवसर मिलेंगे. निर्णय लेते समय जल्दबाजी ना करें, अन्यथा लाभ हानि में बदल सकता है. पारिवारिक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. सरकारी कार्य मे भी ढील ना दें, अन्यथा अधूरे लटके रहेंगे. घर के सदस्य आपके किसी निर्णय से असहमत हो सकते हैं.

कुंभ
आज के दिन आपके अंदर धार्मिक भावनाएं बलवती रहेंगी. कार्य-व्यवसाय में मन लगाकर कार्य करें, अन्यथा केवल खर्च निकालने लायक लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा. मन चंचल रहेगा. किसी नई समस्या का सामना करना पड़ेगा.

मीन
दिन के आरंभ में किसी इच्छित कार्य के बनने से मन में उत्साह बढ़ेगा, लेकिन सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. वाहन अथवा मशीनरी से सावधानी रखें. व्यवसाय में धन की आमद कम रहेगी. लोग आपके विचारों के विपरीत आचरण करेंगे. धैर्य से काम लें.

Back to top button