देश-विदेश
तोते ने बचाई अपने मालिक की जान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये पूरी घटना

अजब गजब । कहते हैं पालतू जानवर अपने मालिक के प्रति काफी वफादार होते हैं। यह बिल्कुल सही है और कई मौकों पर जानवरों ने इसे साबित भी कर दिखाया है। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आपको गर्व होगा। दरअसल, एक पालतू तोते (Eric-The Parrot) ने अपने मालिक की जान बचा ली। हुआ यूं कि जब घर में आग लग गई और मालिक सो रहा था तो पालतू तोते ने चिल्ला-चिल्लाकर अपने मालिक को जगाया। जिससे उनकी जान बच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।