पिथौरा

महासमुंद/पिथौरा: कनपटी पर तानी बंदूक,लूट के इरादे से घर में घुसें थे…..पढ़े पूरी खबर

महासमुंद/पिथौरा। गुरुवार देर शाम पिथौरा कारोबारी नन्दु महंती के घर में लूट के इरादें से तीन डकैत घुस गए। यहां तक कनपटी में बंदूक भी तान ली, लेकिन कारोबारी और उसके परिवार ने हिम्मत दिखाते हुए तीनों लूटेरों से भीड़ गए, और घर में मौजूद डायनिंग टेबल कुर्सी को सभी लोग उठाकर एक साथ लूटेरों पर हमला शुरू कर दिए। जिससे लूटेरे अपने आप को बचाने इधर, उधर भागने लगे। इस तरह तीनों लूटेरों पर पूरा परिवार हावी हो गया। इस तरह लूटेरे वहां से भाग खड़ें हुए।

घर का मेन गेट बंद था, किसी के द्वारा डोरवेल बजाने पर मेरा लड़का यश महंती दरवाजा खोलने गया, तो दो अज्ञात व्यक्ति गेट के बाहर खड़े थे । मेरे बारें में पूछने लगे तब मेरी पत्नी मुझे आवाज लगाई की कोई मिलने आया है, तब मै रूम से बाहर निकल कर हाल में आया वे दोनों व्यक्ति भी हाल के अंदर आ चुके थे।

उन्होने मुझसे पुछा की आप गाड़ी गिरवी रखते हो क्या, तब मैं बोला तुम लोग कौन हो तुमको मैं नहीं जानता, मेरे घर के बाहर निकलो । तभी पीछे से एक और व्यक्ति आया जो हाथ में पिस्तौल रखा था, जिसे मेरे ऊपर तानते हुए घर में जो भी पैसा रखे हो उसे निकाल कर दे दो बोला, तब मैं घबराकर पास में रखे डायनिंग की कुर्सी को उठाकर उनके ऊपर फेंक दिया, मेरे घर वाले भी उनके ऊपर कुर्सी उठाकर फेंकने लगे ।

तब वे लोग वहां से भागने लगे । जो व्यक्ति मेरे ऊपर पिस्टल ताने हुआ था, दुबला पतला रंग सांवला, लाल रंग का फुल टी-शर्ट और जींस पहने हुआ था, सिर पर गमछा लपेटे हुआ था । दूसरा व्यक्ति सफेद रंग का शर्ट और पैन्ट पहने हुआ था, जिन्हे देखकर मैं पहचान लूंगा। वे दोनों अज्ञात व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, तीसरे व्यक्ति जो घर से थोड़ी दूर अंधेरे में नाली में छिप गया था,

जिसे आस पास के लोगों की मदद से पकड़े है, जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मंजीत बाघ पिता शंकर बाघ उम्र 27 वर्ष निवासी काटापाली बरगढ ओडिसा और भागने वाले दो व्यक्तियों का नाम सागर और हेमंत मोंगरी निवासी बरमकेला बताया। सभी आरापी लूट करने की नीयत से मेरे घर में घुसे थे।

Back to top button