देश-विदेश

लोगों को हो सकती है परेशानी, रसोई गैस के ग्राहको को सरकार दे सकती है बड़ा झटका

नईदिल्ली।  एक बार फिर रसोई गैस के दाम में बदलाव होने वाला है। बता दें कि केन्द्र सरकार ने नए साल में एलपीजी के ग्राहकों को एक बार फिर झटका दे सकते है। इसके दाम अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि घरेलू गैस के दाम हफ्ते भर में तय किया जा सकता है। बता दें आने वाले समय में हर हफ्ते घरेलू गैस के दाम में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है।

फिलहाल हर महीने के आधार पर तय होते हैं दाम इसका साफ मतलब ये है कि आम आदमी को आने वाले समय में हर हफ्ते रसोई गैस सिलिंडर के दाम में बदलाव को लेकर मोदी सरकार का एक और झटके का सामना करना पड़ सकता है। सरकारी तेल कंपनियां अब से हर हफ्ते गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करने का प्लान बना रही हैं।

सार्वजनिक तेल कंपनियां इस तैयारी में तेजी से जुटी हुई हैं। इस समय गैस सिलेंडर रेट्स की समीक्षा हर महीने की जाती है, जिसके बाद कीमतों में बदलाव में इजाफा या कटौती होती है। तेल कंपनियों का कहना है कि ऐसा करने से कंपनी और ग्राहक, दोनों को फायदा है। दो बार दाम बढ़ा चुकी हैं पेट्रोलियम कंपनियां तेल कंपनियों के अधिकारियों की मानें तो कंपनियों को हो रहे घाटे को कम करने के लिए यह प्लान बनाया गया है।

हर महीने समीक्षा के दौरान अगर रेट्स में कटौती होती थी तो कंपनियों को पूरे महीने नुकसान उठाना पड़ता था। वहीं, इस नई व्यवस्था के जरिए कंपनियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। बता दें दिसंबर महीने में दो बार गैस सिलेंडर के रेट्स में इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए एलपीजी के वितरकों का कहना है कि अब हर सप्ताह एलपीजी सिलिंडर की कीमत में बदलाव होगा। इसके कारण तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 2 दिसंबर से आपका रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 644 रुपये हो गई है। बता दें 1 दिसंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कामर्शियल गैस के रेट्स में इजाफा किया था। 19 किलो वाले सिलेंडर 55 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। आईओसी की वेबसाइट पर दिए रेट्स के मुताबिक, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर हो गए है।

Back to top button