रायपुर

बड़े पैमाने पर DFO सहित 27 फारेस्ट अफसरों का तबादला..आदेश जारी

हरिमोहन तिवारी रायपुर। छत्तीसगढ़ में अधिकारियों के फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है।
इसी बीच अभी बड़े पैमाने पर प्रभागीय वनाधिकारी ( DFO )का तबादला किया गया है। प्रदेश सरकार ने फेरबदल का आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के मुताबित 1 दर्जन से ज्यादा DFO और 27 फारेस्ट अफसरों का तबादला किया गया है। इनमे से कई IFS नयी पोस्टिंग दी गई है।

 

 

Back to top button