रेत की अवैध कारोबार अवैध रेत खनन भंडारण एवं परिवहन बंद तथा खनिज अधिकारी पर कार्यवाही हो – आप यूथ विंग

विकास राठी धमतरी 21 अगस्त .विदित हो कि वर्तमान में महानदी में रेत खनन बंद है उसके बाद भी जिले में सफेदपोश भ्रष्ट नेताओं एवं अधिकारियों के संरक्षण मैं अवैध रेत का कारोबार फल फूल रहा है इसकी आड़ में पूरे प्रदेश में अवैध रेत का कारोबार चल रहा है जिसके अंतर्गत रेत खनन भंडारण एवं परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है इस अवैध कारोबार को बंद कराने पूर्व में आम आदमी पार्टी युवा प्रकोष्ठ के द्वारा विज्ञप्ति दिया गया था.
उसके बाद भी माइनिंग अधिकारी के द्वारा इस अवैध कारोबार के ऊपर रोक लगने के बजाय दिन रात बेधड़क रेत परिवहन चालू है जिसके विरोध में आज दिनांक 20 अगस्त 2020 को आम आदमी पार्टी के द्वारा धमतरी जिले में रेत के अवैध कारोबार अवैध रेत खनन भंडारण एवं परिवहन को बंद कराने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इसके पूर्व भी आम आदमी यूथ विंग के द्वारा दिनांक 25 -6-2020 को खनिज अधिकारी धमतरी एवं दिनांक 26 जून 2020 को एसडीएम दिनांक 29 /06/2020 को जिला कलेक्टर एवं दिनांक 5/08 2020 को धमतरी कलेक्टर मे लिखित शिकायत की गई है।
इसके अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ राज्य संचालक खनिज विभाग रायपुर संचालक पर्यावरण विभाग रायपुर विधायक कुरूद विधायक धमतरी इसकी शिकायत की गई है, उसके बाद भी अवैध रेत खनन पर रोक लगाने के बजाय मनमाने तरीके से रेत खनन चालू है न ही विधायक कुरूद और विधायक धमतरी के द्वारा और न ही खनिज अधिकारी के द्वारा रेत के अवैध कारोबार को रोक लगाने कोई उचित पहल की गई है.
और ना ही प्रशासन के द्वारा इस पर किसी भी प्रकार की पाबंदी लगाने हेतु कोई पहल की गई है इसके विपरीत जिले में धड़ल्ले से महानदी से रेत उत्खनन जारी है जो इस बात को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है कि इस तरह का रेत का अवैध खनन केवल और केवल सफेदपोश भ्रष्ट नेताओं के संरक्षण में और भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के संरक्षण में फल-फूल सकता है.
जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी धमतरी जिला के यूथ विंग के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की गई है इसके बाद भी यदि कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो आम आदमी पार्टी धमतरी जिला के द्वारा धमतरी से राजधानी पदयात्रा कर सफेद भ्रष्ट नेताओं का पर्दाफाश किया जाएगा आज के इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह संयोजक शत्रुहन सिंह साहू ने युवा प्रकोष्ठ के धरना प्रदर्शन को समर्थन करते हुए उनके कार्यों को सराहा और कहा कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा युवा प्रकोष्ठ के आंदोलन को समर्थन करते हुए आंदोलन को ओर तेज की जाएगी और आने वाले समय में यदि अवैध रेत का कारोबार बंद नहीं किया जाता है तो महानंदी बचाव के नाम से एक बड़ा आंदोलन की जाएगी, आम आदमी पार्टी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और आंदोलन के नेतृत्वकर्ता तेजेंद्र तोडेकर ने कहा इससे पूर्व भी युवा प्रकोष्ठ के द्वारा जिला खनिज अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर मुख्यमंत्री विधायक एवं राज्यपाल तक लिखित शिकायत की गई है किंतु उनके द्वारा इस पर चुप्पी साधना इस बात को स्पष्ट करता है कि जिले में सफेदपोश नेताओं अधिकारियों के इशारे में नेताओं के द्वारा महानंदी अवैध खनन की जा रही है जिसे तत्काल बंद करने की आवश्यकता है.
अन्यथा आंदोलन पूरे प्रदेश में और तेज की जाएगी आंदोलन में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी जिला प्रभारी निशांत भट्ट एवं सत्यम गोस्वामी जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने भी इस आंदोलन का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन को जमकर कोसा आंदोलन में मुख्य रूप से मनोज नगार्ची ललित नागरची हरिशंकर भूषण साहू हृदय लाल पोखराज निर्मलकर विक्की नगरची पिंटू चंद्रशेखर लहरें सेवक राम योगेंद्र तारा रूपेश कुमार विकी नगरची कृष्णकांत गोपेश्वर एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।