महासमुंद: ओड़िशा से लाता था नशीली दवाइयां, महासमुंद पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

महासमुंद। पुलिस ने नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले एक साल से ओड़िशा से नशीली सिरप और इंजेक्शन लाकर महासमुंद और रायपुर में खपाता था। पुलिस ने उसके कब्जे से कफ सिरप, मोबाइल और चाकू बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, महासमुंद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दलदली सोरिद रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक युवक नशीली दवाइयों के साथ खड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी प्रवीण साहू (23 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 11 नयापारा, महासमुंद को पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर उसके पास से विन सेरेक्स कफ सिरप की 13 बोतल (100 एमएल प्रति बोतल), एक बटनदार चाकू और मोबाइल फोन जब्त किया गया। जब्त सिरप की कीमत लगभग 1300 रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में प्रवीण ने कबूल किया कि वह ओड़िशा के पदमपुर निवासी सुशांत प्रधान से नशीली दवाइयां लाकर बेचता है। आरोपी ने बताया कि वह पिछले एक साल से यह काम कर रहा है और महासमुंद के कई लोगों को फोन पर ऑर्डर लेकर नशीली सिरप और इंजेक्शन सप्लाई करता है। वहीं, सुशांत प्रधान रायपुर के लोगों को भी नशीली दवाइयां उपलब्ध कराता है।
पुलिस ने मामले में धारा 25-ARM, 21(c)-NAR, 22-NAR के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।