गरियाबंद

हजारो आदिवासी भड़के धर्म परिवर्तन को लेकर

राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के

रिपोर्टर कृष्णकांत त्रिपाठी गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के राजापड़ाव गौरगांव 8 ग्राम पंचायत क्षेत्र मे एक धर्म विशेष द्वारा अपने धर्म का प्रचार प्रसार करने और लोगो को धर्म परिवर्तित करने प्रेरित करने जैसे मामले को लेकर आज 8 ग्राम पंचायतो के हजारो सर्व आदिवासी समाज के साथ क्षेत्र मे रहने वाले सर्व समाज के लोग भड़क उठे और तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 30 किमी दूर ग्राम गोना मे बैठक आयोजित किया गया है,

देर शाम समाचार लिखे जाने तक धर्म परिवर्तन से नाराज सैकड़ो आदिवासियो की बैठक जारी है, मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम राजापड़ाव, गौरगांव, कुचेंगा, भुतबेड़ा, गोना, गरीबा क्षेत्र जो आदिवासी बहुल्य क्षेत्र है यहां आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या मे निवास करते है यहां कुछ माह से एक धर्म विशेष द्वारा क्षेत्र के भोलेभाले लोगो को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिसकी जानकारी क्षेत्र के सरपंच व ग्राम मुखियाओ को लगते ही आज शुक्रवार को 8 ग्राम पंचायत क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज एवं सर्व समाज की बैठक बुलाई गई है जिसमे हजारो की संख्या आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए है और इस धर्म परिवर्तन का जमकर विरोध किया है,

इस बैठक मे प्रमुख रूप से क्षेत्र के प्रमुख बुजुर्ग सियान व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या मे शामिल हुए है, ग्राम पंचायत गोना के सरपंच सुनील मरकाम, सखाराम मरकाम, अजय कुमार, जनपद सदस्य पनकीन बाई, घनश्याम मरकाम, दशरथ मरकाम, फरसुराम नेताम, मोतीराम, रेंदाराम, फुलचंद मरकाम, मेहत्तर नेताम, नोहर, रामेश्वर मरकाम सहित बड़ी संख्या मे आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए है।ग्राम पंचायत गोना के सरपंच सुनील मरकाम ने बताया कि ग्राम गोना मे आज सर्व आदिवासी एवं सर्व समाज के द्वारा राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र मे धर्म परिवर्तन को लेकर बैठक रखा गया था.

जिसमे धर्म परिवर्तन करने वालो को आज समाज द्वारा समझाईस दिया गया है जिससे वह पुनः अपने समाज के रिती -रिवाज को मानने को तैयार है अगर वह भविष्य मे फिर धर्म परिवर्तन करते है तो उनको आदिवासी समाज मे प्रचलित शासन प्रशासन के द्वारा मिल रहे योजनाओ का लाभ नही मिलना चाहिए। मरकाम ने बताया इस क्षेत्र के लोग काफी भोलेभाले सिधेसाधे है और एक धर्म विशेष द्वारा इस क्षेत्र मे धर्म परिवर्तन कराने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है जो गलत है इसका पूरे क्षेत्र की जनता विरोध करते है और इस मामले मे आगे कड़े कदम उठाये जायेंगे तथा इस मामले से शासन को अवगत कराया जायेगा।

Back to top button