हॉस्पिटल

विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता अभियान : समय पर टीका ही जीवन की गारंटी

सरायपाली: 28 सितंबर 2025 को विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर रेबीज के खतरे और बचाव के उपायों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन समय पर इलाज से पूरी तरह बचाव संभव है।

डॉ. नेलन लुगुन, MD मेडिसिन विशेषज्ञ, नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, चीवराकुटा, सिंघोड़ा, सरायपाली ने बताया कि—

  • कुत्ता या किसी अन्य जानवर के काटने पर घाव को तुरंत साफ पानी और साबुन से धोना चाहिए।

  • 24 घंटे के भीतर नज़दीकी डॉक्टर से संपर्क करना अनिवार्य है।

  • रेबीज से बचाव के लिए पूरी टीका श्रृंखला लेना जरूरी है, तभी रोग से सुरक्षा मिलती है।

उन्होंने कहा, “रेबीज जानलेवा है, लेकिन सिर्फ एक टीका ज़िंदगी की गारंटी बन सकता है।”

लोगों से अपील की गई है कि जानवर के काटने की स्थिति में लापरवाही न बरतें और तुरंत चिकित्सीय सलाह लें।
अपॉइंटमेंट के लिए संपर्क: 8770903234, 9424184383

Back to top button