छत्तीसगढ़
अपहरण हुए नाबालिग युवक को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
अपहरण कांड का नाटकीय समापन: किडनैपर्स ने नाबालिग को मोबाइल देकर कहा- घर लौट जाओ

राजनांदगांव। भिलाई के स्मृति नगर निवासी होटल व्यवसायी के नाबालिक बच्चे को पुलिस ने नागपुर के पास सकुशल बरामद कर लिया है शनिवार रात बच्चे का उसके पिता के नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबे से अपहरण कर लिया गया था इस मामले में बच्चे को सकुशल बरामद जरूर कर लिया गया है.