महासमुंद

लाॅकडाउन पर 02 किराना दुकान एंव अन्य का सट्र का ताला तोड़कर चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। प्रार्थी पुरूषोत्तम चंद्राकर पिता बखरीया चंद्राक ग्राम पतेरापाली महासमुंद ने दिनांक 28.09.20 को रिपोर्ट दर्ज कराया की उनकी दलदली रोड़ स्थित किराना दुकान को 23.09.20 को रात्रि 08ः00 बजें दुकान बंद कर चला गया था। दूसरे दिन लाॅकडाउन हो जाने से दुकान नही खोला और दिनांक 28.09.20 को दुकान को देखने व सफाई करने गया तो देखा की दुकान का सट्र का ताला टुटा हुआ था। सट्र उठाकर दुकान का अंदर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पकड़ा हुआ था.

सामान का मिलान करने पर तेल, टूल्लू पम्प, गल्ला में रखे नगदी रकम 10,800 रूपयें को चोरी कर ले गया था। इस तरह दिनांक 27.09.20 को प्रार्थी तेज राम पाल पिता खिलावन पाल निवासी दलदली रोड़ महासमुंद को रिपोर्ट दर्ज कराया की दलदली रोड़ शराब भट्टी के बाजू में स्थित किराना दुकान को 23.09.20 को रात्रि में ताला बंद कर घर चला गया था कि दिनांक 24,25,26.09.20 को प्रतिदिन दुकान चेक करने पर सही सलाम था दिनांक 27.09.20 को प्रातः 07ः00 बजें दुकान जाकर चेक किया तो दुकान का सट्र का ताला टूटा हुआ था।

सट्र उठाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। दुकान के अंदर कार्टून में रखा 10 पैकेट एल.ए.डी. झालर लाईट, फ्रिज के अंदर से थमसअप, कोल्ड्रीन, पानी बाटल तथा गल्ला में रखे नकदी रकम जुमला कीमती 10,500 रूपयें को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। थाना महासमुंद क्षेत्र लाॅकडाउन के उपरांत लगातार दुकान में हो रही चोरी की घटना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान में लेते हुये थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की टीम को चोरो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल की टीम मुखबीर से माध्यम से संदिग्ध लोगो पर नजर रखी हुई थी कि मुखबीर से सूचना मिली की नयापारा का एक लड़का चोरी की सामग्री बिक्री करने का बातचीत कर रहा है।

सूचना पर सायबर सेल की टीम द्वारा संदिग्ध युवक की तलाश कर वार्ड नं0 11 नयापारा महासमुंद में पकड़ा गया। जिससें पूछताछ करने पर अपना नाम रोशन उर्फ बठवा पिता किशन सिक्का उम्र 19 वर्ष सा. वार्ड न.ं 11 नयापारा महासमुंद का निवासी होना बताया। संदिग्ध से बारिकी से पूछताछ करने पर दिनांक 23.09.20 एवं 26.09.20 के दम्यानी रात दलदली रोड़ नयापारा महासमुंद स्थित उपरोक्त प्रार्थीगण के दुकानों का ताला तोड़कर दुकान में रखे समानों को चोरी करना, नगदी रकम को खाने पीने में खर्च कर देना तथा कोल्ड्रींग, पानी बाट्ल को पी जाना तथा टूल्लू पम्प, झालर लाईट और कुल कोल्ड्रींन, पानी बाट्ल को छिपाकर रखा बताकर अपराध अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपी के कब्जे से उपरोक्त चोरी के 01 नग टूल्लू पम्प, झालर लाईट, कोल्ड्रींगस, पानी बाटल व नगदी रकम 800 रूपयें जुमला कीमती करीबन 10,000 रूपयें जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना महासमुंद में दर्ज अपराध धारा 457,380 ताहि0 के तहत कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद श्री नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद शेर सिंह बंदे एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि. नवधाराम खाण्डेकर, प्रआर. प्रकाश नंद, कामला आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, शुभम पाण्डेय, लाला कुर्रे टीम द्वारा की गई।

Back to top button