सरायपाली: युवा मितान क्लब ग्राम अंतरझोला द्वारा किया गया खेलो का आयोजन

सरायपाली: युवा मितान क्लब ग्राम- अंतरझोला द्वारा किया गया खेलो का आयोजन क्लब के सदस्यों के द्वारा गांव मै खेलकूद सामजिक गतिविधियों के साथ हीं शासकिय योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू करा रहे है जिससे ग्रामीण उत्साहित हैं दिनांक – 06/10/2022 से 011/10/2022 को किया गया खेलो का आयोजन कबड्डी खोखो फुगड़ी उच्चीकुद् लाम्बिकुद जेसे खेलों का आयोजन किया गया जिसमे 6 साल से ले कर 60 साल तक के लोगो ने भाग लिया ओर खेल मे जितने वालो प्रतिभागियों को पुरस्कर दिया गया
कार्यक्रम मे उपस्थित ग्राम पंचायत के सच्चिव श्यामसुंदर साहू युवा मितान के अध्यक्ष भोजराज बारिक उपाध्यक्ष धर्तिराज भोई कोसा अध्यक्ष राजेश निषाद सचिव कन्हिया दास सयुक्त सचिव अर्जुन जगत, जोगेश्वर सालमा, कोंशल नायक, समीर बेहरा,हिमांशु बारिक,रीना बारिक,कांति बरीहा, संधिया विशाल,उर्मिला भोई, समस्त सदस्य उपस्थित थे ग्राम पंचायत के उपस्थित पृथ्वीराज बारिक मितानिन कस्तूरी दास सुषमा नंद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति अमृता नंद उपस्थित थे शासकीय प्राथमिक शाला अंतरझोला के शिक्षक शवेत कुमार प्रधान दिनेश प्रधान विृंदावन भोई जी खेलों का निर्णायक बनकर खेलों मे प्रतिभागियों को प्रथम दुतिया स्थान चुना गया लगभग 100 लोगो ने खेल का आनंद लिया युवा मितान क्लब अंतरझोला