छत्तीसगढ़

नैक ग्रेडिंग में 2.47 सीजीपीए (ग्रेड बी) के साथ बलौदा कॉलेज जिले में अव्वल

केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्यरत संस्था राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों का आंकलन एवं प्रत्यायन (मान्यता) का कार्य किया जाता है । डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा का आंकलन एवं प्रत्यायन नैक पीयर टीम द्वारा 6 और 7 जनवरी 23 को निरीक्षण किया था। इसके पूर्व नैक मॉक टीम ने 28 दिसम्बर को महाविद्यालय का दौरा किया था।

संस्था के प्राचार्य अनिता पटेल ने बताया कि नैक की अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय परिवार ने दिन रात एक कर अथक परिश्रम किया, जिसके परिणाम स्वरूप हमारा महाविद्यालय इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हुआ।महाविद्यालय का सीजीपीए स्कोर 2.47 ग्रेड बी है, जो कि पूरे जिला के महाविद्यालय में उच्चतम है। नैक हेतू आइक्यूएसी एवं महाविद्यालय परिवार का एकजुट होकर काम करना सफल हो गया।

आइक्यूएसी समन्वयक गजानन्द नायक ने बताया कि महाविद्यालय ने लगभग सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। कुछ विशिष्ट क्षेत्र हैं जिनके कारण हमें अतिरिक्त अंक प्राप्त हुए। स्टूडेंट सेटिस्फेक्शन सर्वे, स्टूडेंट फीडबैक ने अंक वृद्धि में सकारात्मक भूमिका का निर्वाह किया। एक्सटेंशन एक्टिविटी के अंतर्गत एनएसएस, स्पोट्र्स, यूथ रेड क्रॉस का प्रदर्शन अपेक्षा से बेहतर रहा।

टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस पर हमें अतिरिक्त अंक मिले। सीमित स्थान में बेहतर इंफ्रास्ट्रचर की योजना का सकारात्मक प्रभाव नैक पीयर टीम पर पड़ा। विगत 5 वर्षों में महाविद्यालय की सीटों में वृद्धि होना और उनमें भी छात्राओं की संख्या तथा पिछड़े क्षेत्र के विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि से हमें सकारात्मक लाभ हुआ। निश्चित ही अब हम आगे भी इन बिंदुओं पर ध्यान देकर आगे बढऩे का प्रयास करेंगे ताकि हम इसी प्रकार उत्तरोत्तर आगे बढ़ सकें।

साथ ही उल्लेखनीय है कि हमने एसएसआर रिपोर्ट जमा करते समय महाविद्यालय की यथास्थिति की जानकारी प्रस्तुत की, जिसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा। संस्था प्राचार्य अनिता पटेल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नैक मूलत: विद्यार्थियों के हित को केंद्र में रखकर ही संस्था को ग्रेडिंग प्रदान करती है। अत: महाविद्यालयीन स्टाफ के सामूहिक प्रयासों के प्राप्त अपेक्षित सफलता से सर्वाधिक लाभ विद्यार्थियों को ही होगा।

वल्र्ड बैंक, रूसा, यूजीसी से मिलने वाला सहयोग अनवरत और निर्बाधित रूप से मिलता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों के समग्र उन्नयन हेतु सुविधा में बढ़ोतरी होगी। संस्था को 12 बिंदु का सुझाव दिया गया जिसमे रिसर्च ,हॉस्टल, लैब, पी जी कोर्स आदि है। महाविद्यालय के इस सफलता से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, समस्त कर्मचारि ,अधिकारी, जनभागीदारी समिति, पालक समिति,भूत पूर्व छात्र संगठन, ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

Back to top button