थानेदार के घर चौथी बार चोरी, आलमारी तोड़कर गहने-नकदी पार

कोरबा: जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब थानेदार नवल साहू के सरकारी आवास में फिर से चोरी हो गई. यह चौथी बार है, जब उनके घर में चोरों ने धावा बोला और कीमती जेवर व नकदी समेटकर फरार हो गए. मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार, नवल साहू पहले कोरबा में पदस्थ थे और फिलहाल राजनांदगांव में तैनात हैं. वे पंप हाउस स्थित सरकारी आवास क्रमांक 2A-1 में रहते हैं.
https://www.instagram.com/reel/DOWGdZiFVKR/?igsh=eTZxbWxuNGcxMDd1
मिडिया से जानकारी अनुसार सोमवार सुबह उनकी नौकरानी रामकुमारी बरेठ जब घर पहुंची तो उसने देखा कि ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी पड़ी थी और उसमें रखा सामान गायब था. नौकरानी रामकुमारी ने बताया कि यह चौथी बार है जब नवल साहू के घर में चोरी हुई है. इस बार चोर अलमारी में रखे चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए. लगातार हो रही चोरियों से परिजन और आसपास के लोग दहशत में हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मिडिया रिपोट्स के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि चोरी की वारदात दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है.