हॉस्पिटल

टेढ़े-मेढ़े दाँतों का आधुनिक इलाज अब सरायपाली और बसना में उपलब्ध

सरायपाली/बसना। अब टेढ़े-मेढ़े दाँतों, बाहर निकले दाँतों, जबड़े की समस्या और रूट कैनाल से जुड़ी परेशानियों का इलाज आधुनिक पद्धति से यहीं स्थानीय स्तर पर संभव है।

डॉ. अनुराधा देऊस्कर (MDS, Orthodontics), ऑर्थोडोंटिक्स एवं डेंटोफेशियल आर्थोपेडिक्स सर्जन तथा डॉ. अभिषेक अग्रवाल (BDS, MDS), रूट कैनाल एवं इम्प्लांट विशेषज्ञ मरीजों को विशेष परामर्श एवं उपचार प्रदान करेंगे।

उपलब्ध सेवाएँ (06 सितम्बर 2025)

  • बाहर निकले हुए दाँतों एवं दाँतों के बीच गेप का इलाज

  • कटे होंठ एवं तालू का संपूर्ण उपचार

  • आड़े-तिरछे दाँतों को ब्रेसेस से सुंदर आकार देना

  • हड्डी में फँसे दाँतों को सही जगह पर लाना

  • अंगूठा चूसने, मुँह से साँस लेने जैसी आदतों का इलाज

  • छोटे-बड़े जबड़े का सुधार

  • विकृत जबड़े का ऑपरेशन द्वारा इलाज

  • मुँह से बाहर निकले दाँतों का आधुनिक इलाज

समय एवं स्थान
सुबह 10 से 01 बजे तक – अग्रवाल डेंटल & पॉलीक्लिनिक, 9 मेन रोड, IDBI बैंक के पास, सरायपाली
दोपहर 01 से 04 बजे तक – अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, महासमुंद

3D डेंटल स्कैनर सुविधा भी उपलब्ध

अपॉइंटमेंट हेतु संपर्क:
9165266994, 9174335366

Back to top button