सांकरा: दादी की पिटाई रोकना पड़ा महंगा, पोते पर डंडा-ईंट से वार,आरोपी पर केस दर्ज

सांकरा। तुलसीडीपा सावित्रीपुर में एक युवक ने अपनी दादी की पिटाई रोकने आए पोते पर डंडा और ईंट से हमला कर दिया। घायल पोते ने इलाज के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामसिंग रात्रे (40) पिता आनंद दास रात्रे निवासी तुलसीडीपा सावित्रीपुर ने रिपोर्ट में बताया कि 9 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे गंगाराम रात्रे, दादी सगनी बाई रात्रे को तुलसीडीपा जैत खंभ के सामने मारपीट कर रहा था। रामसिंग ने जब इसका विरोध किया तो गंगाराम ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और डंडा व ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
घटना के बाद रामसिंग का सरकारी अस्पताल पिथौरा में उपचार कराया गया। पुलिस ने आरोपी गंगाराम रात्रे के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।