हॉस्पिटल
बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में 11 अगस्त को निःशुल्क नाक-कान-गला रोग जाँच शिविर

बसना। अग्रवाल नर्सिंग होम में 11 अगस्त 2025, सोमवार को निःशुल्क नाक, कान और गला (ईएनटी) रोग जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एमएस ईएनटी सर्जन डॉ. महेंद्र धनवे मरीजों की जाँच करेंगे और परामर्श निःशुल्क प्रदान करेंगे।
शिविर में टॉन्सिल का बढ़ना, आवाज में बदलाव, मुँह एवं गले का कैंसर, नाक की तिरछी हड्डी, नाक में मस्सा, कान के पर्दे में छेद, बहरापन, कान से मवाद आना आदि रोगों का उपचार किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार निःशुल्क जाँच और दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
अस्पताल प्रबंधन ने नागरिकों से अपील की है कि इस स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर पहुँचकर अपनी जांच करवाएं।
शिविर का समय एवं स्थान:
-
तिथि: 11 अगस्त 2025
-
समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक
- अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बसना
संपर्क नंबर:- 84618-11000,77730-86100