बलौदा : सोना समेत लगभग 98000 रु. की चोरी

बलौदा : सुभाष मेहेर पुलिस को बताता है कि वह कसडोल थाना बलौदा जिला महासमुन्द (छ0ग0) का रहनें वाला है। एवं खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 23/10/2024 को रात्रि लगभग 10:00 बजे अपनें परिवार के साथ रात्रि का भोजन करनें के बाद सो रहा था |
रात्रि में लगभग 2:00 बजे उठ के देखा तो देखा कि उसके घर का दरवाजा खूला हुआ था, जिससे उसे शंका हुआ कि कोई चोरी तो नही हुआ है तभी वह अपने घर में रखे पेटियों को देखा तो जहाँ पर रखा था उस स्थान पर नही था, आस-पास खोजे कहीं पर पेटी नही मिला।
कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर अंदर घूस कर पेटी सहित पेटी में रखा नगदी रकम 49900 एवं सोने का पुराना ईस्तेमाली गहना (हार) लगभग 07 ग्राम कीमत लगभग 40000 रूपये तथा बिस्तर में रखा 02 नग पुराना ईस्तेमाली रेडमी कंपनी का एंड्रोईड मोबाईल कीमत लगभग 8000 रूपये कुल कीमती 97900 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है।
उक्त मामले को पुलिस ने धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कायम विवेचन में लिया है |