महासमुंदसरायपाली

अवैध शराब बेचने ग्राहक की तलाश में घूम रहे 4 गिरफ्तार

महासमुन्द: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने  34.49 लीटर शराब कीमती 14620 रूपये जप्त कर 04 व्यक्तियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया है. थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।

थाना सरायपाली में 01 प्रकरण में संजय अग्रवाल पिता रामनिवास अग्रवाल उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं0 07 ताजनगर सरायपाली थाना सरायपाली, महासमुंद के कब्जे से कुल 21.990 लीटर शराब कीमती 11820 रूपयें जप्त, थाना कोमाखान में 01 प्रकरण में प्रमोद बघेल पिता अनुप बघेल उम्र 27 वर्ष निवासी खरियार रोड़ थाना जोंक जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) के कब्जे से कुल 06 लीटर शराब कीमती 1500 रूपयें जप्त किया गया.

थाना बसना में 01 प्रकरण में सुरेन्द्री भोई पति राजू भोई उम्र 27 साल साकिन जाडामुडा, थाना बसना जिला महासमुंद के कब्जे से कुल 4 लीटर शराब कीमती 800 रूपयें जप्त, थाना सांकरा में 01 प्रकरण में देवराम निषाद पिता घनाराम निषाद उम्र 32 साल साकिन अंसुला थाना सांकरा जिला महासमुंद के कब्जे से कुल 2.5 लीटर शराब कीमती 500 रूपयें कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!