उधारी और पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े दो पक्ष , मामला थाने पहुंचा

सरसींवा : मंधाईभांठा गांव के श्रीराम चौक में शनिवार रात (27 सितंबर 2025) को हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। घटना में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और लाठी से हमला करने के आरोप लगाते हुए थाना पहुंचे हैं।
पहली रिपोर्ट के मुताबिक – गांव के निवासी ने बताया कि वह रात करीब 8 बजे श्रीराम चौक गया था। वहीं उसका सामना नितराम साहू (40 वर्ष) और उनकी पत्नी से हुआ, जो दुर्गा पूजा कर लौट रहे थे। रिपोर्टकर्ता का कहना है कि उसने दशहरे के पहले अपना उधारी पैसा मांगा तो नितराम और उसकी पत्नी गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि नितराम ने हाथ में रखी लाठी से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसका सिर फूट गया और खून निकलने लगा। वहीं उसकी पत्नी ने भी हाथ-मुक्का चलाकर मारपीट में सहयोग किया। घटना को गांव के राजेश साहू, नियत साहू और अन्य लोगों ने देखा।
दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक – दूसरी FIR में गांव के ही मिनी राशन दुकान संचालक ने आरोप लगाया है कि जब वह भजन-कीर्तन सुनने श्रीराम चौक गया था, तभी गांव का भुवन प्रसाद साहू हाथ में लाठी लेकर आया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब बीच-बचाव करने पर भी विवाद नहीं थमा तो कुछ दूरी पर योगेश किराना दुकान के पास भुवन ने उस पर लाठी से हमला करने की कोशिश की। शिकायतकर्ता ने लाठी रोक ली, लेकिन भुवन ने हाथ मुक्का से उसके बाएं आंख पर वार कर दिया। आरोप है कि इससे उसकी आंख लाल हो गई, धुंधला दिखाई देने लगा और दर्द बढ़ गया। घटना को योगेश साहू, सहस साहू और परस साहू ने देखा और बीच-बचाव किया।
दोनों पक्ष थाना पहुंचे और एक-दूसरे पर मारपीट व धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है।