बसना

महासमुंद/बसना: संदिग्ध व्यक्ति,फेरीवाले,मुसाफिर के संबंध में एवं गांव की अन्य जानकारी देने के लिए भंवरपुर चौकी में कोटवारों की मीटिंग ली गई जिसमें कोटवारों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया

महासमुंद/बसना। आज दिनांक 13.12 .2020 को चौकी भंवरपुर जिला महासमुंद में कोटवारों की मीटिंग ली गई जिसमें कोटवारों के साथ थाने का नंबर एवं कोटवारों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया । उपस्थित समस्त कोटवारों को संदिग्ध व्यक्ति, फेरीवाले , मुसाफिर के संबंध में एवं गांव की अन्य जानकारी देने के लिए बताया गया तथा कोटवारों को एटीएम ठगी, ऑनलाइन ठगी एवं बैंक आने जाने पर सावधानी बरतने तथा बीमा एवं चिटफंड के नाम पर ठगी से बचने हेतु ग्राम में मुनादी करने एवं गांव के अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर थाना को जानकारी व सूचना देने के संबंध में जानकारी दी गई तथा ग्राम बड़े सजापाली के सीनियर सिटीजनों से भी रूबरू होकर उनके हालत की जानकारी देते हुए अन्य समस्याओं से चित परिचित हुए.

Back to top button
error: Content is protected !!