सरायपाली

सरायपाली: कांग्रेस की अंतिम सूची में सरायपाली से चातुरी नंद पर कांग्रेस ने जताया भरोसा,किस्मत लाल नंद का टिकट कटा

देशराज दास सरायपाली: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने प्रत्याशियों की अंतिम सूची आखिरकार आज जारी कर दी! हाई प्रोफाइल 7 सीटों पर फाइनल प्रत्याशियों मेर सरायपाली से चतुरी नंद पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है! लिस्ट जारी होते ही श्रीमती नंद के समर्थको ने आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर जयस्तम चौक में जीत की अग्रिम बधाई दी है!

प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने सरायपाली सीट से चातुरी नंद पर भरोसा जताया है! अंतिम सूची में सरायपाली से विधायक किस्मत लाल नंद का टिकट कट गया, पार्टी ने चतुरी नंदपर भरोसा जताया है.

Back to top button