बसना
बसना: भाजपा से साहू समाज से संरक्षक जन्मजय साव को मिल सकता है टिकट

बसना: छत्तीसगढ़ विधान सभा निर्वाचन की तैयारियों के बीच राजनीति का बाजार काफी गरम हो चुका है। वहीं महासमुंद जिले के बसना विधान सभा क्षेत्र के लिए विभिन्न पार्टियों से लोग अपनी किस्मत आजमाने विभिन्न माध्यमों से हाई कमान से संपर्क कर टिकिट की दावेदारी कर रहे हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साहू समाज ने भाजपा प्रत्यासी को समर्थन करेगी और कहा हमेश हम भाजपा के साथ खड़े है
जब हमने भाजपा ब्लॉक महामंत्री व तेली समाज संरक्षक जन्मजय साव फ़ोन के माध्यम से जानकारी ली उन्होंने बताया की बात अफवाह है पार्टी जिसको टिकट देगी हम पार्टी का काम करेंगे और उन्होंने बताया अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैदान में जरूर उतरूंगा