महासमुंद

महासमुंद: हमारे मोहल्ले का लाइट क्यों बंद किये हो कहकर सहायक यंत्री से किया मारपीट, मामला दर्ज

महासमुंद: सुर्यकांत लांझी बताया की वह हाऊसिंग बोर्ड मचेवा थाना व जिला महासमुन्द का निवासी है, बिजली आंफिस महासमुन्द (शहर) जोन मे सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत है।

वह बताया की दिनांक 14.06.23 के रात्रि वह ड्यूटी मे था उसके साथ टेलीफोन आंपरेटर संजय चन्द्राकर ड्यूटी पर थे। रात्रि करीब 10.30 से 11.00 बजे के बीच मे ईसाई पारा महासमुन्द का राजेश तांडी बिजली आंफिस परिसर में आकर उसे बोला की हमारे मोहल्ले का लाईन बंद है क्यो चालू नही कर रहे हो कहते हुये अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से हाथा पाई किया एवं शासकीय कार्य में व्यवधान उत्तपन्न किया है ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 186-IPC, 294-IPC, 323-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button