महासमुंद
महासमुंद: सहकारी समीति के कर्मचारी से अश्लील गाली गलौच कर किया मारपीट मामला दर्ज

महासमुंद: संतोष चेलक बताया की वह वार्ड नं0 12 पिटियाझर थाना व जिला महासमुन्द का निवासी है वह बताया की वह गुरू सेवा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समीति थामस गली महासमुंद,दुकान में सहायक का काम करता है।
वह बताया की दिनांक 08.06.2023 के सुबह वह दुकान में काम पर आया था राशन कार्ड के सदस्यो की गणना में डियुटी कर रहे थे तभी उसी दौरान करीब 08.30 बजे जेम्स नंद पिता सुशील नंद सा0 महासमुंद उसके पास आकर उसे बोला मेरा काम पहले करो, वह काम कर ही रहा था कि वह उसे गंदी गंदी अश्लील गली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दिया व कालर पकड़कर हाथ मुक्का से मारपीट किया।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।