कोरबा

रेत से भरी हाइवा ने बाइक सवार को मारी ठोकर दो लोग हुए गम्भीर घायल

कोरबा:  बालको से सतरेंगा सड़क में चुईया से आगे मोड़ में हाइवा सी.जी.12बी.बी.7401 हाइवा ने अजगरबहार से रेत लेकर बालको की ओर जा रहा थे जो एच.एफ.डिलक्स सी.जी.12 बी.जी.0618 मोटरसाइकिल ने बालको से देवपहरी तरफ जा रहे थे जिसको हाइवा ने ठोकर मार दिया।

जिससे मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं, रास्ते चलते राहगीरों के मदद से 108 में कॉल करके 108 एम्बुलेंस बुलाया गया , घायल लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय को ले जाया गया है।

घटना लगभग सुबह 7 बजे के बताया जा रहा है। हाइवा चालक हाइवा को छोड़ कर फरार हो गया था ,बालको थाना को सूचना दिया गया और बालको थाना की टीम मौके पर पहुंची तब हाइवा वाहन चालक अपने आप को सरेंडर की बालको थान की टीम ने दोनों वाहनों को जप्त कर बालको थाना ले जाया गया,

 

Back to top button
error: Content is protected !!