महासमुंद

महासमुंद: प्रधान पाठकों का प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षा अधिकारी से मिलकर दो सूत्रीय मांगों पर चर्चा,भीषण गर्मी को देखते हुए प्रात:कालि,,,,,,,

महासमुंद: प्रधान पाठकों का प्रतिनिधि मण्डल जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी के अवकाश में होने के कारण प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती से मिलकर दो सूत्रीय मांगों पर चर्चा किया।

प्रथम मांग के अनुसार महासमुन्द जिला में अविलंब वार्षिक मूल्यांकन की समय सारिणी घोषित करते हुए जल्द परीक्षा का आयोजन किया जावे जिससे मूल्यांकन कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जा सके। दूसरी मांग के अनुसार महासमुन्द जिले में भी अन्य जिलों की तरह भीषण गर्मी को देखते हुए प्रात:कालिन शाला संचालन प्रारंभ किया जावे।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने दोनों ही मांगों पर गंभिरता पूर्वक विचार विमर्श किया तथा 05 अप्रैल से प्रात:कालीन शाला संचालन की बात कही गई। साथ ही आगामी 10 अप्रैल से वार्षिक मूल्यांकन कार्य भी प्रारंभ किया जावेगा । विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मूल्यांकन पेपर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रदान किया जायेगा ।

ज्ञात हो कि प्रात:कालीन शाला संचालन के संबंध में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के द्वारा भी माननीय कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया गया था। प्रधान पाठकों के प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री-उमेश भारती गोस्वामी, ओमनारायण शर्मा, नरेन्द्र नायक,राजेश शर्मा, राजेंद्र इंगोले, भागवत जगत भूमिल,नेमीचंद अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्निहोत्री,मोहन किशोर साहू,कौशल किशोर सिंन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी वरिष्ठ प्रधान पाठक भागवत जगत भूमिल ने दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!