महासमुंद: वन विकास निगम में पदस्थ डिप्टी रेंजर व ग्रामीण के बीच हुई मारपीट कल रात में डिप्टी रेंजर का लेनदेन का हुवा था आडियो वायरल: देखे वीडियो

महासमुंद जिले के कोड़ार रेंज में पदस्थ आशीष कुमार खुमरी डिप्टी रेंजर ने अपनी पूरी टीम के साथ जाकर कोडार डिपो के सामने शिकायतकर्ता ग्रामीण से की मारपीट इस दौरान डिप्टी रेंजर भी हुवे घायल .
मारपीट का हुआ वीडियो वायरल अब देखने वाली बात यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं उस दबंग अधिकारी और टीम के साथ कुछ दिन पूर्व सागौन लकड़ी की तस्करी विभाग द्वारा करवाया जा रहा था.
जिसका वीडियो ग्रामीण भूषण साहु द्वारा बनाया गया था और इसकी शिकायत विभाग में किया गया था शिकायत से नाराज डिप्टी रेंजर बदला लेने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ दबंगई दिखाते हुए डिप्टी रेंजर आशीष खुमरी द्वारा मारपीट करते हुए गाड़ी में बैठाने का जबरजस्ती प्रयास किया जा रहा था।
ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व ही डिप्टी रेंजर आशीष खुमरी का रिश्वत लेने का 50,000 का ऑडियो वायरल हुआ था ।