बसना
04 नवंबर से सिटी सिनेमा बसना में KANTARA फिल्म देखे चार खेलो में के.जी. एफ. टू का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रिशभ् शेट्टी की निर्देशन में बनी हुई फिल्म अग्रिम टिकट बुक करे

बसना: कांतरा हिंदी फिल्म 4 नवंबर से सिटी सिनेमा बसना में के जी एफ टू का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रिशभ् शेट्टी की निर्देशन में बनी हुई फिल्म फिल्म 04 नवम्बर शुक्रवार को सिटी सिनेमा बसना मे दिखाई जाएगी एक ऐसी फिल्म जिसमे ऐसे जंगल की सभ्यता के बारे मे दिखाया गया है जिसको देखने और जानने मे बहुत मजा आएगा सपरिवार देखने योग्य फिल्म बच्चों को भी लाये और एक नई संस्कृति के बारे मे जाने जो आज से पहले किसी ने नहीं बतायै ये फिल्म साऊथ इंडियन फिल्म है जो की साऊथ मे 300 करोड़ और हिंदी बेल्ट मे 30 करोड़ की कमाई कर चुकी है सिटी सिनेमा बसना मे ये 04 नवम्बर से 04 खेलो मे 12-3,3-6,6-9,9-12 दिखयी जाएगी बुक मय शो से भी टिकट बुक कर सकते है ।
अग्रिम टिकट बुक करे सिटी सिनेमा बसना :9977284786