पटेवा

पटेवा: 20 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

पटेवा: पुलिस को दिनांक 31/10/2022 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चौकबेड़ा गौठान के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने वास्ते सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में देशी प्लेन शराब रखा है कि सूचना पर गवाहों को साथ लेकर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के साथ मुखबीर की सूचना तस्दीक पर घटनास्थल चौकबेड़ा गौठान के पास पहुंचा तब एक व्यक्ति गौठान के पास सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अन्दर कुछ सामान रखकर बैठा हुआ दिखा।

उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े और नाम पता पुछने पर अपना नाम मुकेश कोसले पिता पवन कोसले उम्र 25 वर्ष बम्बुरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) का रहने वाला बताया । जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर संदेही मुकेश कोसले की तलाशी लेने के पूर्व पुलिस स्टाफ, वाहन एवं साक्षियो की तलाशी संदेही से करवाया गया कोई आपत्तिजनक वस्तु शराब नही मिला बाद संदेही मुकेश कोसले के कब्जे में रखे सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी का तलाशी लेने पर बोरी अन्दर 20 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई जुमला 3600 एमएल रखे मिला । जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर सीलबंद कर कब्जा में लिया गया । आरोपी मुकेश कोसले पिता पवन कोसले उम्र 25 वर्ष साकिन बम्बुरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) का कृत्य अपराध धारा 34(A) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से दिनांक 31/10/2022 के 4 : 50 बजे गिरफ्तार किया गया।

इस मामले पर पुलिस अपराध धारा 34(A) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!