अपराधबसना

महासमुन्द/बसना:जमीन विवाद को लेकर हुई चचेरे भाई की हत्या

देशराज दास महासमुन्द/बसना। मामला बसना ब्लॉक भंवरपुर पुलिस चौकी का है सोमवार रात 9:00 बजे मृतक चमरू बारिहा पिता भगवानों बरिहा उम्र 43 साल ग्राम रंगमटीया एवं चचेरे भाई पुनीत राम बारीहा दोनों भाई दारू पीने बैठे थे इसी बीच जमीन विवाद को लेकर दोनों में लड़ाई एवं मारपीट हुई जिसमें पुनीत राम बरिहा ने लोढ़ा से जमरू बरिहा के सिर पर मारा जिससे चमरू बरीहा की मौके पर ही मौत हो गई।

पूरे मामले की सूचना मृतक चमरू बरिहा का लड़का अख्तर बरिहा एवं गांव के कोटवार द्वारा भंवरपुर चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी ने मौके पर जाकर पूरी घटना स्थल की जानकारी हासिल कर मामले की जांच कर रही है।

भंवरपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि विवाद जमीन आवंटन को लेकर हुई है। मृतक के नाम से 8 एकड़ जमीन है जिसे आरोपी पुनीत बरिहा एवं मृतक चमरू बरिहा दोनों में आवंटन को लेकर आपसी विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पुनीत बरिहा ने मृतक चमरू बरिहा के सिर पर लोढ़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे की मृतक की मौके पर मौत हो गई।

आरोपी को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!