बसना
चुनावी ब्रेकिंग: बसना विधानसभा,सुबह का रूठा शाम को घर वापसी

पिथौरा। बसना विधानसभा की राजनीतिक गलियारों की तस्वीर पल – पल में बदल रही है। पिथौरा में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय उद्घाटन के दौरान सन्नी रोहिल्ला जो नीलांचल सेवा समिति का सक्रिय सदस्य अपने समर्थकों के साथ बसना विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया था ।लेकिन शाम ढलते ही नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संपत अग्रवाल के साथ दिखे, नाराजगी हुई दूर और घर वापसी की बात कही।