स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा लैलूंगा ब्लाक के कन्या हाईस्कूल मैदान को स्वच्छता अभियान कर जागरूक किया

रायगढ़: स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ के द्वारा लैलूंगा ब्लाक के कन्या हाईस्कूल के मैदान को स्वच्छता अभियान चला कर 155 किलो पालीथीन इकठ्ठा कर कचरा साफ किया और छात्रों को साफ – सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान में जुड़ने का संदेश दिया।
जिसमें लैलूंगा के कन्या हाईस्कूल के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर अपने हाईस्कूल मैदान को सफाई करने में अहम भूमिका निभाई। लैलूंगा ब्लाक (NYV)राष्ट्रीय स्वयंसेवक रमेश चौहान, चंदन पटेल एवं विजयी युवा मण्डल अध्यक्ष रीना चौहान, एवं कन्या हाईस्कूल के छात्रों ने देश के प्रति स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाकर स्वच्छ रखने का संदेश दिया। नेहरू युवा केंद्र संगठन छत्तीसगढ़ के राज्य निर्देशक श्रीकांत पांडे सर एवं रायगढ़ जिला के युवा समन्वयक श्री चन्द्र भूषण चौबे सर के नेतृत्व में और लैलूंगा ब्लाक के ( NYV) राष्ट्रीय स्वयंसेवक – रमेश चौहान, चंदन पटेल, के द्वारा लैलूंगा ब्लाक के कन्या हाईस्कूल मैदान को स्वच्छ करके कार्यक्रम संपन्न लैलूंगा ब्लाक (NYV) राष्ट्रीय स्वयंसेवक – रमेश चौहान, चंदन पटेल