महासमुंद

महासमुंद: राईस मील के ऑफिस का ताला तोड़कर करीब 3 लाख 20 हजार रु. को अज्ञात चोरों ने किया पार

महासमुंद: सतीश चोपडा ने बताया की वह छत्तीसगढ स्कूल के सामने बागबाहरा रोड महासमुंद का निवासी है वह प्रशांत राईस मील का संचालक है। दिनांक 23.10.22 के रात्रि 09.30 बजे आफिस के गल्ले में 340000/- रूपये रखकर आफिस के दरवाजा मे ताला लगाकर वह अपने घर आ गया, उसके राईस मील में चौकी दार बाला राम , आपरेटर अरूण मांझी तथा तीन अन्य लोग रात्रि डियूटी में थे।

दिनांक 24.10.22 को सुबह 10 बजे आफिस गया तो देखा तो उसका आफिस दरवाजा खुला हुआ था ,दरवाजा में लगा ताला नहीं था, अंदर जाकर देखा तो आफिस के अंदर गल्ले का लांक टुटा हुआ खुला हुआ था। उसमे देखा तो 320000/- रूपये नहीं था वही पर गल्ले में 10 और 20 के नोट कुल 20000 रूपये बचे थे। अज्ञात चोर द्वारा आफिस का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखे 340000 रूपये मे से 320000 रूपये को चोरी कर ले गया है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button