बसना

बसना: शराब के नशे में अश्लील गाली-गलौच कर किया मारपीट जाने क्या है मामला

बसना: आज दिनांक 22.10.2022 को दिब्येश साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम बडेसाजापाली चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी है , कक्षा 12 वी तक पढाई किया है।

वह दिनांक 21.10.22 को दुर्गा चौक बडेसाजापाली में श्रवण वेल्डींग के पास खडा होकर श्रवण से ही बात कर रहा था उसी समय गांव के माधव साव आया और उसे पुछा कि जनरेटर के आरजेन में तेजकुमार ने पेशाब कर दिया है देखे हो क्या बोलने पर उसने हां का जवाब दिया उसी समय तेजकुमार जो नशे में था और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए आया और हाथ में रखे स्पेयर हैंडल राड से क्यों बता रहे हो कहकर उसके सिर में मारा जिससे उसके सिर में चोंट लगकर खुन निकल रहा था तत्काल श्रवण साव द्वारा बीच बचाव कर झगडा को छुडाया ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button