बसना

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मंदिरों में हवन,नौ कन्याओं का किया पुजन

पिथौरा. ग्राम भगतदेवरी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर नव कन्या पूजन उत्सव का आयोजन हुआ, मुख्य अतिथि के रूप में नौ कन्या पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा एवं पंचमुखी हनुमान जी की पूजा अर्चना व हवन-पूजन के साथ नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया.

उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में अनादिकाल से मातृशक्ति पूजनीय है और यह हमारे गौरव का विषय है।नवरात्र में हम सब संयमित होकर पूरे भक्ति भाव से मां शक्ति की आराधना करते हैं। नव कन्या पूजन मां दुर्गा के नौ स्वरूप के पूजन का प्रतीक है।

इसमें मां दुर्गा स्वरूपा सभी कन्याओं का पूजन किया जाता है।भारतवर्ष मातृशक्ति के सम्मान के लिए पूरे विश्व में अपने विशिष्ट पहचान रखता है। कार्यक्रम में नव कन्या पूजन में शामिल कन्याओं का सबसे पहले पांव धोकर उनका श्रृंगार किया गया।उनकी आरती की गई। उनके पसंद के अनुरूप सात्विक भोजन कराया गया एवं उपहार, फल और दक्षिणा भेंट की गई। इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति भगतदेवरी सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, किशोर कानूनगो, बसंत पटेल, उग्रसेन पटेल, पुजारी महाराज एवं उनके परिवार सहित बड़ी संख्या श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!