बसना

बसना: किराना दुकान के सामने खड़ा मोटर सायकल हुआ चोरी

बसना:  नरेश कुमार भोई ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह ग्राम भीखापाली में रहता है दिनांक 19.09.2022 को सनऊ निषाद मेरे मोटर सायकल डिस्कवर क्रं0 CG 06 G 9896 को सामान खरीदने पथरला जाना है कहकर मांग कर ले गया था ।

कि करीब 11 बजे मेरे मोटर सायकल को निधी किराना स्टोर पथरला के सामने खडा कर सामान खरीद रहे थे सामान खरीद कर वापस घर जाने के लिए मोटर सायकल को देखे तो वहां नहीं था फिर मुझे सूचना दिया तो मैं भी पथरला आकर आस पास पता किया तो मोटर सायकल नहीं मिला ।

मोटर सायकल डिस्कवर क्रं0 CG 06 G 9896 जिसका इंजन नंबर JBZWDL77658 चेचिस नंबर MD2A14AZ8DWL09024 कीमती करीब 20,000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 379-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!