बसना
देशराज दास: बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू की सबसे बड़ी कार्रवाई गाय से लगे ट्रक को किया जप्त

देशराज दास बसना: बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू ने आज सुबह गाय के ट्रेलर ट्रक को जप्त किया है मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पलसापाली के पास गाय से भरे ट्रक की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू को दिया।
जिसमें उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए अपने टीम के साथ ग्राम पलसापाली निकले जहां पर मौके पर गाय से लदे ट्रक को उन्होंने जप्त किया, वहीं टक में लदे गाय की संख्या 15 से 20 बताया जा रहा है एवं मौके पर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
आपको बता दें कि बचाना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू के द्वारा लगातार अ कार्रवाई करते दिखाई दे रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार कुल बैलो व गायो की संख्या, 52 जीवित 36 मृत 15 घायल 1