बसना: स्व.श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय में ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर छात्रों को दिलाई गई शपथ

भूषण दास बसना: स्वर्गीय श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में आज 26 नवंबर को ‘ संविधान दिवस’ के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक विभाग की ओर से आशुभाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.के.साव के निर्देशन में संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक , समस्त छात्र- छात्राओं एवं महाविद्यालयीन कर्मचारियों द्वारा संविधान के उद्देश्य का वाचन किया गया।
तथा संविधान दिवस पर महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज कंपटीशन)में
प्रथम विजेता- वेदप्रकाश डडसेना , द्वितीय विजेता- सुशीला पटेल एवं रजनी डड़सेना रहे।
एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने संविधान से संबंधित सुंदर रंग-बिरंगे चित्र (पेंटिंग) बनाए।इस प्रतियोगिता में-
प्रथम विजेता- साहिबा बानो, द्वितीय विजेता- ज्योति बरेठ एवं ईश्वरी पटेल रहे ।
आशु भाषण प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने विभिन्न टॉपिक जैसे -‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ , ‘माता पिता की सेवा’, वाणी का महत्व, फैशन और आज का युवा वर्ग, आधुनिक नारी के बढ़ते कदम, कोरोना से बदलती जिंदगी, ‘ऑनलाइन शिक्षा के लाभ एवं हानियां ‘आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किए। आशु भाषण प्रतियोगिता के प्रथम विजेता मुस्कान पाल एवं द्वितीय विजेता सुमित्रा पटेल रहे।
संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक टीम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के.साव, सहायक प्राध्यापक डॉ. सी.बखला, एन. के. प्रधान , जागेश्वर अजय एवं सांस्कृतिक विभाग प्रमुख विजय कुमार कठाने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।