Gangs of Raipur’ का धमाका: PVR में टीज़र-सॉन्ग लॉन्च, बसना के अमित ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

देशराज दास रायपुर। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Gangs of Raipur’ का धमाकेदार सांग और टीज़र शनिवार को PVR में रिलीज किया गया। इस मौके पर सिनेमा प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी और उन्होंने फिल्म के एक्शन और म्यूजिक पर जमकर तालियां बजाईं।
खास बात यह रही कि बसना क्षेत्र के युवा अमित ने भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाकर अपने इलाके का मान बढ़ाया। अमित की एक्टिंग और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया।
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ‘Gangs of Raipur’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। टीज़र में दिखाई गई तेज रफ्तार कहानी, तगड़े डायलॉग और लोकल कल्चर का तड़का इसे दर्शकों के बीच और भी खास बना रहा है।
बसना का जलवा… PVR रायपुर में धमाका!
Gangs of Raipur का जबरदस्त टीज़र + सांग लॉन्च होते ही PVR में लगी दर्शकों की भीड़, तालियों और सीटियों से गूंज उठा हॉल
सबसे गर्व की बात — बसना के अमित ने निभाया दमदार किरदार, बड़े पर्दे पर दिखाया अपना टैलेंट और बसना का नाम पूरे रायपुर में चमका दिया
जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है ये फिल्म — एक्शन, डायलॉग और देसी तड़के से भरपूर!