सांकरा:
सांकरा मां बहन की अशलील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी

सांकरा: तेजराज बरिहा ने सांकरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है की वह ग्राम लारीपुर में रहता है । खेती किसानी का काम करता है दिनांक 09.09.22 को गांव में गणेश विसर्जन कर रहे थे कि शिव प्रसाद के मोटर सायकल को हेमराज बरिहा ले गया था उसे शिव प्रसाद मोटर सायकल कहां ले गया हेमराज कहकर खोज रहा था जो मोटर सायकल एवं चाबी को देने शिव प्रसाद के घर करीबन 03.00 बजे आया तब शिव प्रसाद मेरी मोटर सायकल को ले गया था
कहकर मां बहन की अशलील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते लोहे के रड से बांये कान के पास सिर में मार दिया जिससे डायल 112 वाहन को फोन किये जो आने पश्चात सीएचसी पिथौरा ईलाज हेतु ले गया है ।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया गहै। ।