सरायपाली
कुमकुम हॉस्पिटल सरायपाली अब आपके शहर सरायपाली में अनुभवी चिकित्सक के द्वारा बच्चा दानी ऑपरेशन हुआ आसान
आज 26 जनवरी को डॉक्टर प्रवीण कुमार शर्मा प्रथम पाली में नि:शुल्क इलाज करेंगे

सरायपाली। अब सरायपाली अंचल के लोगों की सुविधाओं के लिए सरायपाली नगर में कुमकुम सर्जिकल हॉस्पिटल का शुभारंभ हो चुका है जहां अनुभवी चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा (MBBS, MS, Gold Medalist) जनरल सर्जन के द्वारा मरीजों का इलाज व ऑपरेशन किया जा रहा है।
पिछले कई सालों से अंचल में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि बच्चा दानी का ऑपरेशन महज 25000 रुपये में ही हो जाएगा साथ ही दवाई, भोजन और रहना एकदम निःशुल्क रहेगा।
परामर्श हेतु संपर्क करें
कुमकुम हॉस्पिटल सरायपाली +916263374173
पता : बस्ती सरायपाली रोड, डाकघर के सामने, सरायपाली, महासमुंद (छ.ग.)