बसनाहॉस्पिटल

बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के द्वारा गम्भीर अवस्था मे लाये गए बालक को निःशुल्क एम्बुलेंस से रायपुर भेजा गया

बसना: नंदकुमार बरिहा निवासी ग्राम सिंघुपाली के सुपुत्र खेमन बरिहा को अचानक से स्वास्थ्य खराब हो जाने पर उनके परिजनों के द्वारा तत्काल अग्रवाल नर्सिंग होम बसना लाया गया वहाँ पर बालक के गम्भीर स्थिति को देखते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमित अग्रवाल एवं क्रिटिकल केयर यूनिट के कुशल डॉ टीम द्वारा बिना समय गंवाते हुए प्राथमिक उपचार किया गया जिससे मरीज़ की स्थिति में सुधार आया और उन्हें आगे तत्कालीन उपचार हेतु सुरक्षित रायपुर के प्रख्यात बच्चों के अस्पताल के चेयरमेन से बात कर निः शुल्क चिकित्सा हेतु आश्वासित करते निःशुल्क एम्बुलेंस से रायपुर अस्पताल भेजा गया नंदकुमार बरिहा के परिवार जनों के द्वारा देश काल परिस्थितियों के अनुरूप तत्काल सहयोग और राहत भरी इलाज से सन्तुष्ट होकर अग्रवाल नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. एन. के.अग्रवाल सर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमित अग्रवाल और उनके अस्पताल परिवार का आभार ,धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Back to top button
error: Content is protected !!