देश-विदेश

डॉक्टरों ने दी चेतावनी- मौजूदा मौसम की स्थिति और लापरवाही कोरोना के लक्षणों में कर सकती है इजाफा

नई दिल्ली। पूरा भारत इस समय तेज धूप, गर्मी और आर्द्रता से जूझ रहा है। ऐसे मौसम में डॉक्टरों ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम की वर्तमान परिस्थिति और कोरोना के प्रति लापरवाही कोरोना के लक्षणों में वृद्धि का कारण बन सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य एयर कंडीशनिंग और खराब वेंटिलेशन वाले स्थान करोना के तेजी से फैलने का कारण न बन जाएं इसलिए लोगों को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

क्यूआरजी हेल्थ सिटी, फरीदाबाद के एसोसिएट कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन, अनुराग अग्रवाल ने कहा कि खराब मौसम ने कोरोना संक्रमण के लक्षणों में इजाफा किया है, हालांकि इस बात को लेकर कोई शोध नहीं है कि यह लक्षण खराब मौसम के कारण बढ़े या नहीं।

उन्होंने कहा कि, ‘चल रही दूसरी लहर के दौरान, मुख्य रूप से म्यूटेशन और वायरस के बदलते रूप के कारण बढ़ी हुई जटिलताओं को देखा गया, जिसने शायद इसे और अधिक संक्रामक और विषाक्त बना दिया। सैनिटाइज़र या साबुन से हाथ साफ करने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, टीका लगवाने और मास्क पहनने जैसे सामान्य उपायों से खराब मौसम में भी कोरोना से बचा जा सकता है।’

यूपी में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 125 नए केस, 134 मरीज हुए स्वस्थ

वहीं, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, सुरनजीत चटर्जी ने कहा कि मौजूदा मौसम ने हीट स्ट्रोक / थकावट, टाइफाइड, पीलिया और मलेरिया जैसी समस्याओं और बीमारियों को जन्म दिया है।

वहीं, मूलचंद अस्पताल में सलाहकार, पल्मोनोलॉजी भगवान मंत्री ने कहा कि कम सापेक्ष आर्द्रता पानी की बूंदों और एरोसोल के हवा में फैलाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि जब हम खांसते, छींकते, बातें करते हैं या गाना गाते हैं तो हमारे मुंह से पानी की बहुत छोटी बूंदें (एरोसोल) निकलती हैं और कम सापेक्ष आर्द्रता में इन बूंदों को माध्यम से कोरोना ज्यादा दूरी तय कर सकता है। वायरस युक्त एरोसोल, विशेष रूप से, ट्रांसमिशन की संभावना को बढ़ाने के लिए फेफड़ों में अधिक गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं।

हालांकि उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कोरोना वायरस के दिशा-निर्देशों का पालन कर किसी भी मौसम में कोरोना से बचा जा सकता है। डॉक्टरों ने कहा कि टीका लगवाने, मास्क पहनने, हाथों को साफ रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कोरोना से बचा जा सकता है, चाहे मौसम की परिस्थितियां कैसी भी हों।

Back to top button