रायपुर

BIG BREAKING : राज्य सरकार और राजभवन के बीच टकराव के आसार, नगर पंचायतों को फिर से ग्राम पंचायत बनाने का मामला

रायपुर। नगर पंचायतों को फिर से ग्राम पंचायत बनाने के मामले में एक बार फिर राज्य सरकार और राजभवन के बीच टकराव बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अधिसूचित क्षेत्रों में नगर पंचायत गठन को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी मांगी है।

राज्यपाल राज्य सरकार के अधिकारियों के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई और 1 सप्ताह के भीतर सरकार के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। अनुसुइया उइके ने चार नगर पंचायतों को दोबारा ग्राम पंचायत बनाने के अफसरों को निर्देश दिए हैं। इस मामले में राज्य सरकार और राजभवन के बीच टकराव बढ़ने के आसार हैं। राज्यपाल ने अंकारडौंडी, प्रेमनगर, नरहरपुर और बड़े बचेली को दोबारा ग्राम पंचायत बनाने के निर्देश दिए हैं। चारों नगर पंचायतों के लोगों ने ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने का विरोध किया था। स्थानीय लोगों के आवेदन के आधार पर राज्यपाल ने दोबारा ग्राम पंचायत घोषित करने के लिए कहा है।

Back to top button