महासमुंद

महासमुंद/बुंदेली: एक विवाह ऐसे भी जिसमें बाराती पुलिस वाले

महासमुंद/बुंदेली: कल दिनांक 06.12.2020 को ग्राम बुन्देली कि एक युवती चौकी बुन्देली में रिपोर्ट लिखवाने पहुँची और एक लिखित आवेदन दिया जिसमें उसने अपना नाम टूमन पटेल पिता स्वर्गीय बुधराम पटेल उम्र 29 साल ग्राम छिन्दौली लिखवाया और शाम होते होते वह टूमन पटेल पति रामकुमार पटेल हो गई ऐसा हुआ एक चौकी प्रभारी और वहाँ की पूरे टीम के प्रयास से चौकी प्रभारी बुन्देली थाना तेंदुकोना विकास शर्मा ने जब उक्त युवती से पूछा तो उसने बताया कि विगत दो वर्षों से ग्राम बरेकेल थाना पिथौरा निवासी राम कुमार पटेल पिता धनसिंग पटेल उम्र 25 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है.

उसने उससे शादी करने का वचन भी दिया था पर घर वालों के दबाव में शादी नहीं करना चाह रहा है । इसलिए आप उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखिए विकास शर्मा ने जब युवती की सारी बातों को सुना ।उसके बाद युवक को तलब कर उसकी बात भी सुनी ,चौकी की पूरी टीम ने दोनों कि पूरी समस्या सुनी ।महिला स्टॉफ ने युवती को और कि चौकी प्रभारी सहित पूरे पुरुष स्टॉफ ने युवक के शादी नहीं करने के कारण जानने का प्रयास किया युवक ने स्वीकार किया कि मैं लड़की से प्यार करता हूँ और उसी से शादी करना चाहता हूं पर घर में कुछ कारणों से लड़की को स्वीकार्य नहीं कर रहे हैं और हम शादी करते हैं तो विवाद हो सकता है.

इसमें सुरक्षा की मांग की दोनों ने ऐसा लिखित आवेदन चौकी प्रभारी विकास शर्मा को दिया । उन्होंने कहा हम अभी यही शादी करना चाहते हैं तब चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने चौकी में स्थित भगवान शंकर मंदिर के सामने दोनों के शादी की व्यवस्था की ।लड़की के भाई और घर वाले तथा चौकी के टीम इस शादी की गवाह बनी।

देर रात तक लड़के के घर वाले इस शादी से प्रसन्न नहीं थे। पर आज उन्होंने लड़की को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है। इस अनोखी शादी कि क्षेत्र में चर्चा है । इस पुरी शादी में बाराती से लेकर सभी कार्य करने में चौकी प्रभारी विकास शर्मा ,गुणमणि साहू,राकेश यादव,युवराज ठाकुर ,संजय ध्रुव, ड्रोन सत्यम महिला आरक्षक दिलेशवरी ध्रुव आदि का योगदान रहा ।

Back to top button