आभविप की वर्षो का संघर्ष हुआ सफल चारामा कॉलेज में खुला एम.एस. सी- आशीष उईके

विकास राठी चारामा17अगस्त.विगत कई वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चारामा के द्वारा नगर के महाविद्यालय में एमएससी की कक्षाएं प्रारम्भ हो इस उद्देश्य से लगातार एबीवीपी के कार्यकर्ता शासन प्रशासन के बीच अपनी मांगो को रखते आये है।

जिला सहसंयोजक आशीष उइके ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एमएससी की मांग को लेकर पिछले कई वर्षो से शासन, प्रशासन से मांग करती आ रही है ,चाहे वो भाजपा की सरकार के रहते हो या कांग्रेस कि महाविद्यालय चारामा के छात्राओ को एमएससी नही होने के कारण अन्य शहर की ओर जाना पड़ता था।
कई प्रतिभावान छात्र अपनी पढ़ाई से वंचित हो जाते थे, या उनको सीट ना मिलने का आभाव के कारण एमएससी की पढ़ाई से वंचित होना पड्ता था। इन सभी समस्याओं को लेकर अभाविप निरन्त प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत कराती आ रही है, इस सफल प्रयास हमारे आभविप के कार्यकर्ताओ एवं सभी छात्रो की मेहनत रंग लाई सभी को बधाई।