बसना /भवरपुर: शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला युवक गिफ्तार

बसना: भंवरपुर चौकी में दिनांक 20.09.2022 को पुलिस के पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम खोकस, पतेरापाली, बनडबरी (क) में रोड के किनारे झोपडी में एक व्यक्ति लोगों को अवैध रूप से शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला जहां एक व्यक्ति लोगों को शराब पीलाते मिला। शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये।
एक व्यक्ति पकड़ाया जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम बाबुलाल श्रीवास पिता पुरन श्रीवास उम्र 36 साल साकिन बनडबरी(क) चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी होना बताया एवं लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा मुहैया कराना स्वीकार किया। जिसके पेश करने पर दो नग 180 ML वाली गोवा अंग्रेजी शराब की शीशी में भरा करीबन 90, 90 ML जुमला 180 ML कीमती 120 रूपये एवं दो नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास को जप्त कर धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 36(C)-LCG आबकारी एक्ट ते तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।