उत्तरप्रदेश

बहन ने कुत्तों के लिए नहीं बनाई रोटी तो सनकी भाई ने कर दी बहन की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नेशनल डेस्क। उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में एक सनकी भाई ने अपने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। बहन का कसूर बस इतना ही था कि भाई के कहने पर वह कुत्तों के लिए रोटी नहीं बनाई। यह बात युवक को नागवार गुजरा और उन्होंने अपने बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले पर आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

एक न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में आरोपी आशीष अपने बहन के साथ रहता था। आशीष अपने घर में लगभग दो दर्जन कुत्ते पाल रखे थे। वो रोजाना अपनी बहन पारुल से इन कुत्तों के लिए रोटियां बनवाता था। सनकी भाई के रोज- रोज के इस काम से बहन परेशान हो गई और सोमवार को उसने रोटियां बनाने के लिए मना कर दिया।

बहन का रोटियां बनाने से इंकार करना भाई को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। इतनी मामूली सी बात पर भाई द्वारा बहन की गोली मारकर हत्या करने पर हर कोई सकते में है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!